बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: रिमझिम बारिश के बीच गिरी मिट्टी की दीवार, दबने से महिला की मौत - Woman Dies After Wall Collapsed

बांका में बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई है. वृद्ध महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और घर में मातम छा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 10:49 AM IST

बांका: बिहार में बांका दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई है. मामला जिले के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित मंदार डेरु गांव का है. जहां मंगलवार को मिट्टी के दीवार के नीचे दब जाने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला का नाम छटिया देवी है. बताया जा रहा है कि महिला घर के पास में ही नल से पानी लाने गई थी. वापस लौटने के क्रम में मिट्टी का दीवार उसके शरीर पर गिर गया. दीवार के मलबे में दबने से उक्त महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-Purnea News: तेज आंधी-पानी में छत की दीवार गिरी, महिला की दबकर मौत.. आशा पद पर थी कार्यरत

राजस्व कर्मचारी ने की जांच: परिजनों को इनकी जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि मृतिका के घर पर पहुंचकर परिजनों को संतावना दे रहे थे. जानकारी मिलने पर सीओ भाई बिरेंद्र द्वारा जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट सुपुर्द किया गया है. नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"मामले की सूचना मिलने के बाद जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच कर राजस्व कर्मचारी ने रिपोर्ट सुपुर्द किया है. जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है."-भाई बिरेंद्र, सीओ

बारिश की वजह से गिर रही दीवार: बता दें कि मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इससे जहां नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं लोदों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. खासकर कच्चे घरों को इससे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. कच्ची मिट्टी से बने घर की दीवारों के गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे अबतक कई मासूमों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details