बांका:बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना (Dhoraiya Police Station) क्षेत्र के फत्तूचक गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप बक्से में बंद महिला का शव (Woman Dead Body Recovered) मिला है. शव अर्धनग्न अवस्था में था. शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसके बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया.
यह भी पढ़ें-विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध रखना पड़ा महंगा, कैंची से गोद-गोदकर की गई हत्या, पढ़ें साजिश की पूरी कहानी
फत्तूचक के ग्रामीण शनिवार सुबह कुर्मा-फत्तूचक सड़क पर टहलने के लिए निकले थे. हनुमान मंदिर के समीप ग्रामीणों की नजर एक बक्से पर पड़ी. ग्रामीणों को संदेह हुआ कि बक्सा मंदिर के बाहर सड़क किनारे क्यों फेंका हुआ है. ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को सूचना दी.
चौकीदार ने मामले से धोरैया थाना को अवगत कराया. तब तक शव बरामद होने की खबर इलाके में फैल गई और लोगों का हुजूम जुट गया. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह धोरैया थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, महेश्वर राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
"जब बक्से को खोला गया तो उसमें से अर्धनग्न अवस्था में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आशंका है कि महिला की हत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महिला की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अर्जुन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह धोरैया थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें-बैंक के भीतर रेकी कर रहा था कोढा गैंग का मेंबर, बाहर निकलते ही लूट लिये शिक्षक के डेढ़ लाख लेकिन.....
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999