बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपने पति की बात इतनी नागवार गुजरी कि जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृत महिला के देवर ने भी आत्मत्या करने की कोशिश की. जो फिलहाल भागलपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को अपने छोटे भाई से बातचीत करने से मना किया था, जिससे नाराज हो कर उसने जहर खा लिया.
इस घटना में भाभी की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि देवर का इलाज भागलपुर में चल रहा है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पति को अपने छोटे भाई से पत्नी को बातचीत करना अच्छा नहीं लगता था. पति बार-बार पत्नी को इसके लिए रोक-टोक करता. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिससे गुस्से में आकर देवर-भाभी दोनों ने सल्फास की गोली खा ली.