बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में दबंगों ने महिला को पीटा, इलाज के दौरान मौत

बांका में मक्के की बुआई वाले खेत से ट्रैक्टर (Crime In Banka) को पार करते समय महिला ने रोका तो गांव के दबंगों ने महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

दबंगो ने महिला को पीटा
दबंगो ने महिला को पीटा

By

Published : Jul 2, 2022, 10:56 AM IST

बांका: बिहार के बांका में मामूली विवाद में महिला की हत्या (Murder Of Woman In Banka) कर दी गई. जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में तुलसीवरण गांव में शुक्रवार को मक्के की बुआई वाले खेत से कुछ लोग अपने ट्रैक्टर को पार कर रहे थे. इस बात की जानकारी होने पर महिला ने जब आपत्ति जताई तो उनलोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला को पीटा, पटना रेफर

मामूली विवाद में मारपीट: बताया जाता है कि जिले के तुलसीवरण गांव में महिला अलखी देवी (40 वर्ष) के खेत से कुछ लोग अपने ट्रैक्टर को पार कर रहे थे. महिला ने जब विरोध किया तो उनलोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया. जब अपनी मां के साथ मारपीट होता देख उसके बेटे अमर कुमार (20 वर्ष) और उपेन्द्र यादव (16 वर्ष) खेत पहुंचे तो दबंगों ने उन दोनों की भी पिटाई कर दी.

पति ने करवाया एफआईआर दर्ज: वहीं मारपीट की जानकारी मिलने के बाद पति गणेश यादव और आसपास के लोगों ने महिला और उनके बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उधर, मृतक महिला के पति ने गांव के ही अमीन यादव, रोहित यादव, पप्पू यादव, डब्लू यादव, भवेश यादव और मुकेश यादव सहित 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

दो आरोपी गिरफ्तार: सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, एसआई महेश झा, एएसआई जनार्दन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अमीन यादव और रोहित यादव को घर से गिरफ्तार किया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं पुलिस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पटना: नाली विवाद में दलित महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details