बांका: ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग रूढ़िवादी सोच की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. मामला जिले के जयपुर क्षेत्र का है. जहां एक महिला को डायन बताकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि शरीर पर चावल का गर्म पानी उड़ेल दिया गया. इससे भी मन नहीं भरा को महिला को जबरन मैला खिलाने की कोशिश की गई. जब महिला चिल्लाने लगी तो सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला थाना पहुंची. महिला का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:दिनभर के हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस विधेयक पारित, CM नीतीश ने कहा- यहां हुई चूक
डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट
जयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अक्सर बीमार रहती है. महिला के परिजन अच्छे डाॅक्टर से इलाज कराने के बजाय गांव में ही महज 100 गज की दूरी पर रह रहे पड़ोसी पर डायन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आए दिन मारपीट भी करते हैं. महिला पर डायन हाेने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इससे भी मन नहीं भरा तो चावल का गर्म पानी महिला के शरीर पर उड़ेल दिया. इससे महिला की पीठ बुरी तरह से झुलस गयी. इसके बाद महिला को मैला खिलाने का भी प्रयास किया गया.