बांका:जिले के चांदन प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों में फैली अव्यवस्था के कारण अब लोगों की जान पर बन आई है. मामला बिरनिया पंचायत के पलार गांव और सिमरिया गांव का है. यहां एक गर्भवती महिला और जुड़वा नवजात की मौत हो गई. दरअसल, प्रसुताओं को बाहर ले जाने के लिए ना ही एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाता है और ना ही नवजात को ऑक्सीजन मुहैया कराया जाता है. जिसकी वजह से प्रसुताओं और नवजातों की मौत का मामला सामने आया है.
बीते शनिवार को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक प्रसुता, और ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक नवजात ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को पलार निवासी मंजू देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन लाया गया. जहां चिकित्सक और एएनएम ने नॉर्मल डिलिवरी की बात कहीं. लेकिन, शनिवार की शाम उसे अचानक देवघर रेफर कर दिया गया. मौके पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण प्रसुता को किसी तरह ऑटो से देवघर ले जाया गया. देवघर पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया.