बांका: जिले एक महिला ने अपने ही पति पर शराब पीकर पिटाई करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि रविवार को सरिया को गर्म कर उसके शरीर को कई जगहों पर जलाया गया. इस फरियाद को लेकर वो थाने पहुंची.
बांका: महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- बनाया अश्लील वीडियो - Female torture in banka
बांका में एक महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. उसने अपने पति पर ही प्रताड़ित करते का आरोप लगाया है.
मामला जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी मोहम्मद आलम के साथ हुई थी. पति कोई काम धंधा नहीं करता है और हमेशा शराब के नशे में रहता है. शराब के नशे में वो आए दिन गैर मर्द के साथ संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट किया करता है. शनिवार को अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर बुरी तरह पिटाई की. वहीं, रविवार की सुबह भी उसने सरिया गर्म कर शरीर में कई जगहों को जला दिया. साथ ही उसने अर्धनग्न कर एक वीडियो भी बनाकर रखा है, जिसे वो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित अभी भी दहशत में है.