बांका(चांदन): सिर्फ तेरह माह की दुधमुंहे बच्ची से उसके पिता ने ही मां का छाया छीन लिया. दहेज लोभी ने कार नहीं मिलने पर जिले के चांदन की बेटी की हत्या देवघर में कर दी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चांदन पंचायत के दमगा निवासी हीरालाल यादव की पुत्री मनोरमा देवी की शादी 18 मई 2019 को धूम-धाम से देवघर के बेलाबगान निवासी सुरेश चंद्र यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ हुई थी.
शादी में लड़की के पिता ने सारा सामान देकर पुत्री को विदा किया. लेकिन दहेज लोभी परिवार को एक कार भी चाहिए थी. इसकी मांग शादी के कुछ दिन बाद से होने लगी थी. इसके लिए लड़की पर दवाब बनाया जाने लगा और आए दिन प्रताड़ित भी किया जाता था. इस बीच दोनों को एक बच्ची भी हुई.
ये भी पढ़ेंःसदन में 'जलालत' पर जंग, बोले नंदकिशोर- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा
शनिवार देर रात लड़की के पिता हीरालाल यादव को उसके समधी ने जानकारी दी कि उनकी पुत्री बेहोश हो गयी है जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब लड़की पक्ष सदर अस्पताल देवघर पहुंचे तो मनोरमा अस्पताल के बरामदे पर मृत पड़ी थी और ससुराल के सभी लोग गायब थे.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
लड़की पक्ष का आरोप है कि मनोरमा के ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. लड़की के पिता ने देवघर थाने में मामले दर्ज कराया है. पुलिस पीड़िता के पति मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.