बांका(कटोरिया):कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता से मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. महिला ने घटना के संबंध में कटोरिया थाना में आवेदन दिया है, जिसमें महिला ने अपने पति रमेश दास और सास के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
दारू के नशे में पती करता था मारपीट
वहीं, घटना के संबंध में पीड़ित महिला रीना देवी ने बताया है कि मेरी शादी 2 साल पूर्व लालू दास के पुत्र रमेश दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद से महिला का पति रोज दारू पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया कि बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, खाने का सामान घर में नहीं था तो महिला ने पति से कहा कि खाने का सामान घर में नहीं है आप बाजार से समान लाइए, इतना सुनते ही शराब के नशे में पति और सास ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते शुरू कर दी और से निकाल दिया, साथ ही धमकी देते हुए कहा की अगर तुम दोबारा घर में आई तो जान से मार देंगे. कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आवेदन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.