बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : जल संसाधन मंत्री ने चांदन डैम का किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगा गाद सफाई का कार्य

जल संधान मंत्री के मुताबिक चांदन डैम से गाद निकालने का काम जल्द शुरू होने वाला है. नवंबर के अंतिम में या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में सीएम नए सिरे से निर्मित आईबी और गाद निकालने के कार्य का उद्घाटन करेंगे.

चांदन डैम

By

Published : Nov 20, 2019, 8:30 PM IST

बांकाः जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जिले के बौसी प्रखंड पहुंचे. जहां चांदन डैम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों से डैम में भरे गाद की जानकारी ली. जल संसाधन मंत्री ने इस दौरान स्पेलवे का भी निरीक्षण किया. बांका डीएम कुंदन कुमार ने जल संसाधन मंत्री को पूरी जानकारी दी.

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से इस साल एक दिन में डैम में 14-15 फीट पानी भर गया था. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. डैम में गाद भरने के कारम स्टोरेज क्षमता भी काफी कम गई है. निरीक्षण के उपरांत जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर डैम के भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी ली.

जल संसाधन मंत्री को पूरी जानकारी देते जिलाधिकारी

यह भी पढ़ेः बाढ़-सुखाड़ से हुआ हजारों करोड़ का नुकसान, जलवायु के अनुकूल कृषि की है जरूरत : सुशील मोदी

गाद निकालने का काम जल्द होगा शुरू
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय झा ने बताया कि जल्द ही गाद निकालने का काम शुरू होगा. इससे डैम के स्टोरेज क्षमता बढ़ेगी और पानी भी रहेगा. इससे आस-पास के किसानों को काफी फायदा मिलेगा. जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इसके लिए कार्य योजना तैयार किया जा रहा है. इस डैम से जिले में सिंचाई की समस्या का समाधान हो जाएगा. इस मौके पर मंत्री ने जिले में सिंचाई से जुड़े अन्य मामलों की अधिकारियों से जानकारी ली.

चांदन डैम का निरीक्षण करते जल संसाधन मंत्री

मुख्यमंत्री करेंगे गाद निकालने के काम का उद्घाटन
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका का दौरा करेंगे. नवंबर के अंतिम में या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में डैम में नए सिरे से निर्मित आईबी और गाद निकालने के काम कार्य का उद्घाटन करेंगे. जल संसाधन मंत्री के मुताबिक चांदन डैम में काफी मात्रा में बालू है. इसके लिए ऑक्शन करवाया जाएगा. मंत्री जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, भूतत्व एवं खनन विभाग के सचिव हरजोत कौर, तकनीकी परामर्शी इंदु भूषण कुमार, अभियंता प्रमुख राम पुकार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ इस पर गहन चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details