बांका: सरकार लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बसा एक गांव आज भी पानी जैस समस्या से जूझ रहा है. इस गांव के लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं.
बांका: इस गांव के लोग गर्मी के दिन आते ही पानी खरीदने को मजबूर - water problem
बांका जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव में पानी की समस्या से जूझ रहा है. इस समस्या पर नगर प्रशासन का ध्यान नहीं है.
मामला जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के कारवामर्नी गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में 2016 में ही हर घर जल योजना के तहत जल मीनार का उद्दघाटन हुआ. लेकिन आज तक इससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. गर्मी के दिन आते ही इस गांव में पानी की घोर समस्या शुरू हो जाती है.
बन्द है 40 लाख से बना योजना
ग्रामीणों का का कहना है कि गांव में 40 लाख से बना यह नल जल योजना 2016 से ही बंद पड़ा है. इसकी देखभाल करने वाला कोई नही है. इसे मिलन और एवीएन कंपनी ने बनाया. उसके बाद इसकी शुरूआत ही नहीं हुई. ग्रामीणों ने मंत्री विनोदानंद झा से इसकी लिखित शिकायत भी की है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका.