बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, पिता के बदले थाने में करता था ड्यूटी - banka crime news

घटना सुइया थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव की है. जहां पिता के बदले चौकीदार का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बांका
बांका

By

Published : Apr 23, 2020, 9:39 AM IST

बांकाःजिले में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. ताजा मामला जिले के सुइया थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव के पुल के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने चौकीदारी करने वाले एक युवक को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

घात लगाकर बैठे थे अपराधी
मृतक सुइया क्षेत्र का बोड़वा गांव निवासी घनश्याम उर्फ मंगरू बताया जा रहा है. जो सुइया थाने में अपने पिता चौकीदार लखन यादव के बदले ड्यूटी करता था. जानकारी के अनुसार घनश्याम रोजाना की तरह ड्यूटी से घर लौट रहा था. इसी क्रम में देर रात बोड़वा पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष देवेंद्र राय ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या में जो भी शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, घनश्याम की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details