बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: रजौन में वार्ड सचिव संघ की बैठक आयोजित, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

बांका के रजौन में पंचायत वार्ड सचिव संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में संघ के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी.

Ward secretary association meeting organized in banka
Ward secretary association meeting organized in banka

By

Published : Jan 3, 2021, 6:26 PM IST

बांका:जिले के रजौन प्रखंड में स्थित कुटिया परिसर में प्रखंड पंचायत वार्ड क्रियान्वयन सचिव संघ की बैठक आयोजित की गई. ये बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार से तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई.

सरकार से हमारी तीन सूत्री मांगों को लेकर 3 सालों से संघर्ष चल रहा है. इन तीन मांगों में वार्ड क्रियान्वयन सचिवों की सेवा स्थाई करने,सम्मानजनक वेतन देने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने से संबंधित मांग है. इन तीनों मांगों को लेकर सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक याचिका दायर की जा चुकी है. अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में 11 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में बैठक की जाएगी- संजय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष, पंचायत वार्ड क्रियान्वयन सचिव संघ

सरकार पर बनाया जा रहा दबाव
इस मौके पर प्रखंड मीडिया प्रभारी खुशी रानी ने बताया कि रजौन प्रखंड में 256 और जिले में 2498, जबकि पूरे राज्य में एक लाख 14 हजार 654 वार्ड हैं. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर बैठक करते हुए सरकार पर दबाव डाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details