बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या - सिपाही तूलो पासवान

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक अधिक लाल के पत्नी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

banka
गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 13, 2020, 1:53 PM IST

बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के रत्तोचक नवटोलिया गांव के वार्ड सदस्य पति अधिक लाल यादव की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक की पत्नी ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

अपराधियों ने सीने में मारी गोली
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह अधिक लाल यादव संग्रामपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे. जब वह नहर से अपने घर जाने वाले रास्ते पर मुड़े तभी घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने अधिक लाल यादव के सीने पर गोली मारी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बता दें कि अधिक लाल यादव झिकुलिया के पंचायत सदस्य भी थे.

वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या

6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मृतक के छोटे भाई नवीन कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ दो महीने से जमीन का विवाद चल रहा था. बड़े भाई अधिक लाल यादव की हत्या जमीन विवाद के चलते रविवार की देर रात गोली मारकर कर दी गई. इसको लेकर बेलहर थाना में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में प्रभाकर कुमार सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बताया गया है.

'अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे'
सिपाही तूलो पासवान ने बताया कि रविवार की देर रात अधिक लाल यादव की गोली मारकर हत्या हुई है. बेलहर थानाध्यक्ष के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक अधिक लाल के पत्नी के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details