बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिती में वार्ड सदस्य की मौत, परिजनों ने जहर देने का लगाया आरोप - जहर पीने से वार्ड सदस्य की बांका में मौत

परिजनों के मुताबिक कुशमाहा गांव में श्राद्ध कर्म का भोज था. इसी दौरान किसी ने वार्ड सदस्य डब्लू सिंह के पेय पदार्थ में जहर मिला दिया. जिसे पीने के बाद उनकी मौत हो गई.

banka
अस्पताल में लोग

By

Published : Jan 23, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

बांकाः जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के वार्ड सदस्य डब्लू सिंह की संदेहास्पद स्थिति में हो मौत गई है. बताया जाता कि उनकी मौत जहर मिले पेय पदार्थ पीने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक का भाई

पेय पदार्थ में जहर मिलाकर मारने की आशंका
परिजनों के मुताबिक कुशमाहा गांव में श्राद्ध कर्म का भोज था. इसी दौरान किसी ने वार्ड सदस्य डब्लू सिंह के पेय पदार्थ में जहर मिला दिया. जिसे पीने के बाद उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि रात को घर पर सभी लोग सोए हुए थे. रात को भाई के पहुंचने पर भाभी जोर से चिल्लाई. जब हम लोग जगे तो देखा कि भाई उल्टी करने का कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उल्टी नहीं कर पाए और जमीन पर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः रोहतास: लूटपाट के बाद महिला की गोली मारकर हत्या

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
वहीं, सिपाही श्रवण पासवान ने बताया कि मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद अमरपुर थानाध्यक्ष के निर्देश पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया है, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details