बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डटवाटी गांव में दबंगों की ओर से वार्ड सदस्या से सरकारी योजना में डेढ़ लाख रुपए कमीशन मांगने का मामला सामने आया है. मांग पूरी नहीं करने पर दबंगो ने परिवार की दो महिला सहित 5 को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बांकाः नल जल योजना में कमीशन नहीं मिलने पर परिवार सहित वार्ड सदस्य की पिटाई - amarpur news
अमरपुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत के वार्ड सदस्य से वार्ड सचिव ने नल जल योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए कमीशन मांगा. पैसे देने से मना करने पर वार्ड सदस्य के घर पर जाकर परिवार सहित उसकी पिटाई कर दी.
घायल समीर शेख ने बताया कि उसकी मां भिखनपुर पंचायत की वार्ड सदस्य है. जो कि नल जल योजना के तहत कार्य करवा रही थी. वार्ड सचिव मो. इंतकाम कमीशन के तौर पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की. पैसे देने से मना करने पर वह करीब दर्जन भर लोगों के साथ वार्ड सदस्य के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई और योजना के तहत घर पर रखे पाइप सहित अन्य समान लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.