बांका:जिले के सभी 100 बूथों पर सोमवार को समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर मशीन में कुछ समस्या हो गई थी, लेकिन अधिकारियों की तत्परता से उसे जल्द ठीक कर लिया गया है. वहीं,झमाझम बारिश के बीच मतदाताओं का उत्साह चरम पर है कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में लोग लाइन में छाता लेकर खड़े हैं.
बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
समस्तीपुर सीट
समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए के सहयोगी पार्टी एलजेपी ने रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को उतारा है . वहीं, महागठबंधन की ओर से पुराने प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.
दरौंदा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी बढ़ा दी है.
किशनगंज सीट
किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू बेलहर सीट बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ताल ठोक रहे हैं. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई है.
सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा है. जबकि आरजेडी ने जफर आलम को उतारा है. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी की सीधी लड़ाई है. उपचुनाव को लेकर मतदान जारी नाथनगर सीट नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं, जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.