बांका:बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड मुंगेर से सटे रामचुआ गांव के अंतर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान एसएसबी जवानों ने फायरिंग की. इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मामले के बाद से इलाके के लोग आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे हैं. वहीं, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.
बांका में फायरिंग के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा - मतदान के दौरान फायरिंग
फायरिंग की घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले दोषियों के ऊपर कार्रवाई हो उसके बाद वो मतदान करेंगे.
रामचुआ गांव के बूथ संख्या 59 -60 मतदान करने गए एक मतदाता ने बताया कि उनके साथ महिलाओं की लाइन लगी हुई थी. तब ही एसएसबी का एक जवान महिला से बदसलूकी करने लगा. इसके विरोध में जब लोगों ने बोलना शुरू किया तो उनके साथ मारपीट शुरू की गई. भीड़ पर काबू पाने के लिए जवानों ने हवाई फायरिंग कर दी. मतदाता के अनुसार जवानों ने 9 राउंड फायरिंग की है.
लोगों की मांग- पहले हो कार्रवाई बाद में मतदान
इस मामले के बाद मौके पर पहुंची बांका एसपी स्वपना जी मेश्राम ने मतदाता का पक्ष सुनते हुए पूरे गांव वाले को समझाने का काम किया. उन्हें पुनः मतदान करने को कहा. वहीं, लोगों की मांग है कि उक्त दोषियों पर कार्रवाई हो, उसके बाद ही मतदान होगा. एसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पहले इस लोकतंत्र के महा पर्व में मतदान करें. समय कम हैं, कार्रवाई जरूर की जाएगी.