बांकाः लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए बांका में बूथ नम्बर 129 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जहां मतदाताओं को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है. मतदान केंद्र पर चिकित्सक और पीने के पानी से लेकर सभी चीजें मौके पर मौजूद हैं. यहां आए वोटर्स काफी खुश नजर आए.
आदर्श मतदान केंद्र पर मिल रही तमाम सुविधाएं, बोलो मतदाता- वोट देकर अच्छा लगा - young voters
लोकसभा चुनाव में युवा और गृहणी सुबह से ही मतदान करने आ रहे हैं. युवा वर्ग के लोगों का कहना है कि वो मतदान इस बार राष्ट्र हित के लिए कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में युवा और गृहणी सुबह से ही मतदान करने आ रहे हैं. युवा वर्ग के लोगों का कहन है कि वो मतदान इस बार राष्ट्र हित के लिए कर रहे हैं. बिना हिचकिचाहट और बिना रोकटोक वो अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान में बुजुर्ग महिलाएं और दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं. यहां कई बुजुर्ग महिला और पुरूष ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया.
युवाओं में उत्साह
वहीं, पहली बार वोट देने आए युवा भार्ती ने कहा कि वो पहली बार मतदान कर रहे हैं , जिससे वह काफी उत्साहित हैं. वो भी इस बार के लोकसभा चुनाव के हिस्सेदारी बाने हैं. वो वोट कर रहे हैं ऐसे अच्छे उम्मीदवार के लिए जो देश की सेवा कर सके. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का भी खासा इंतजाम किया गया था.लोगों का कहना है कि इस बार वोट देकर काफी अच्छा लगा. यहां वोटरों के लिए काफी कुछ किया गया है.