बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: नक्सल क्षेत्र में गूंजा 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' का नारा - banka

आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोट कराने के उद्देश्य से जीविका द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

banka
बांका

By

Published : Oct 1, 2020, 5:02 PM IST

बांका (कटोरिया): आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोट कराने के उद्देश्य से जीविका द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. चांदन प्रखंड के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित चतराहन गांव में जीविका द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया.

ग्रामीण स्तर पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा रंगोली, शपथ कार्यक्रम, मेहंदी कार्यक्रम, रात्रि चौपाल आदि का भी गांव-गांव में आयोजन कराया जा रहा है. चांदन प्रखंड जीविका इकाई ने चतराहन गांव में आयोजित कार्यक्रम में 'लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार', 'आपके वोट से आएगा बदलाव, सुधरेगा समाज कम होगा तनाव' और 'जागरूक देश की यही पहचान, हो शत-प्रतिशत मतदान' आदि के नारे लगाए.

मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लेती महिलाएं

डीपीएम और बीपीएम ने भी दिए संदेश
जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने कहा कि मतदान हमारा विशेष अधिकार है. इसलिए मतदान करना हमारी जिम्मेवारी ही है. चांदन के प्रखंड परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार ने मतदान में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी तय करने पर विशेष बल दिया. इस क्रम में उन्होंने जीविका दीदीयों से 'पहले मतदान, फिर जलपान का नारा भी लगवाया.

वोट देना कानूनी अधिकार
'स्वीप-बांका' के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को बताया गया कि वोट देना सब का कानूनी अधिकार है. इस मौके पर मैनेजर जॉब्स सतीश कुमार,को-ऑर्डिनेटर कुणाल सत्यपाल रेड्डी, धर्मवीर कुमार, अविनाश कुमार राय, संगीता देवी, संजू देवी सहित काफी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details