बांका: एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के समर्थन में भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल मंगलवार को बांका पहुंचे. उनहोंने अपने भाषण में कहा कि जितने लोगों ने आज यहां उपस्थिति दर्ज कराई है वो अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी, जाति,धर्म, सम्प्रदाय से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करें.
राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करें: राम नारायण मंडल - support
राम नारायण मंडल ने कहा कि पार्टी, जाति, धर्म, सम्प्रदाय से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करें.
राम नारायण मंडल ने कहा कि राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए एनडीए के प्रत्याशी गिरधारी यादव को वोट करें. एनडीए की जीत से भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने भाषण में कहा कि एनडीए के तीनों दलों में सीटों का बटवारा दो से तीन महीने पहले ही हो गया था . जिसमें बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी 17 , 17 और 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तय हो गया था. उनहोंने आगे अपने भाषण में सभी को याद दिलाते हुए कहा कि सभी एनडीए प्रत्याशी को वोट कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सरकार बनाने में मदद करें.