बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया की जगह बांका में हुई वर्चुअल रैली, नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित - राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल

तकनीकी खामियों के चलते कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में होने वाले वर्चुअल रैली का आयोजन बांका में किया गया। इस वर्चुअल दिल्ली में नेट कनेक्टिविटी कटोरिया में सही नहीं रहने की वजह से भाजपा के आम कार्यकर्ता शामिल नहीं हो पाए.

banka
banka

By

Published : Jul 3, 2020, 10:15 PM IST

बांकाः जिले में बीजेपी का तीसरा वर्चुअल रैली कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में होना था. लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से कटोरिया के बजाय बांका में आयोजन हुआ. इस वर्चुअल रैली में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल सहित बीजेपी के वरीय नेताओं के अलावा कटोरिया और बौंसी के मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. वर्चुअल रैली को मुख्य रुप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संबोधित किया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. सभी को मिलकर इस महामारी का सामना करना होगा. केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना के रोकथाम को लेकर बेहतर काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से उनके जिले तक पहुंचाने से लेकर क्वारंटीन सेंटर में रहने, खाने की व्यवस्था की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब नवंबर तक मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया है.

वर्चुअल रैली करते नित्यानंद राय

चीन को उसी की भाषा में मिल रहा जवाब

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. भारतीय सेना अपनी मातृभूमि के रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के कार्य में लगी है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी का पालन करने की भी अपील की.

पेश है रिपोर्ट

मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दी टास्क

राजस्व मंत्री ने वर्चुअल रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में 5 किलो चावल, गेहूं और 1 किलो दाल या चना देने का ऐलान किया है. इसके लिए केंद्र सरकार 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों से अनाज मिलने या नहीं मिलने पर जानकारी लेने का निर्देश दिया. वहीं, राजस्व मंत्री ने लोकल के लिए वोकल होने की भी अपील की.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री रामनारायण मंडल

तकनीकी खामियों के चलते बांका में हुआ वर्चुअल रैली
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. निक्की हेंब्रम ने बताया कि कटोरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी सही नहीं है. जिससे इस वर्चुअल रैली में आम कार्यकर्ताओं को भी जुड़ने में काफी परेशानी हुई. तकनीकी खामियों के चलते ही कटोरिया के बजाय बांका में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया.

शपथ लेते बीजेपी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details