बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: नाले की सफाई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 1 दर्जन से अधिक घायल - शंभूगंज थाना के करसोप खपड़ा इलाके

सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया. शंभूगंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

Violent clash between two sides
Violent clash between two sides

By

Published : Apr 20, 2020, 9:53 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना इलाके में नाले की सफाई को लेकर दो पक्ष में हिंसक झड़प हो गई. इसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. घटना शंभूगंज थाना के करसोप खपड़ा इलाके की है. दोनों पक्षों के विवाद में जिसमें खूब लाठी डंडे चले. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कर पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज कराया. दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नाला सफाई को लेकर हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खपड़ा गांव के पूरण तांती के घर श्राद्ध कर्म को लेकर घर की साफ-सफाई का काम चल रहा था. घर का एक सदस्य संतोष तांती दरवाजे के पास नाले की सफाई कर रहा था. इस दौरान नाले से निकाला गया कचड़ा वो सड़क किनारे रख रहा था. पड़ोस की महिला ने इस पर विरोध जताया और इसकी जानकारी अपने परिवार वालो को दी. इस पर कुछ लोग पहुंचे और संतोष तांती की पिटाई कर दी. यह देख संतोष के पक्ष में भी कई लोग उतर आए. देखते ही देखते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडा, तलवार और फरसा चलने लगे. करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले. महिलाओं ने मकान की छत से खूब पत्थर भी बरसाए.

घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारी
ग्रामीणों ने बीडीओ को दी सूचना
ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, सीओ परमजीत सिरमौर, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू किया. सभी जख्मी लोगों को सीएचसी भेजा गया. शंभूगंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. वहीं एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को कतई नहीं बक्शा जाएगा. मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए और हालात सामान्य होने तक गांव में नजर बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details