बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सीएम की सभा में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, अब तक कार्रवाई नहीं - सोशल डिस्ट्रेंस का उल्लंघन

बांका में चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है. सभा स्थल पर लगभग तीन हजार की संख्या में आम लोग जमा हुए लेकिन आधा से ज्यादा लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया.

banka
सोशल डिस्ट्रेंस की धज्जियां

By

Published : Oct 14, 2020, 6:59 PM IST

बांका:बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है. बावजूद बांका के अमरपुर में ना तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया और ना ही लोगों ने मास्क पहनना अनिवार्य समझा. अमरपुर क्षेत्र के सिहड़ी मोड़ स्थित बलुआ मैदान में एनडीए प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी. सभा में मुख्यमंत्री का भाषण सुनने आये लोग बिना मास्क पहने ही सभा स्थल तक पहुंच गये.

सीएम की सभा में लगी भीड़
सभा स्थल पर अधिकारिक तौर पर 675 लोगों के आने की अनुमति थी. लेकिन अपने मुख्यमंत्री का अभिवादन सुनने सभा स्थल पर लगभग तीन हजार की संख्या में आम लोग जुट गये. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा करने मंदिर आने में तमाम तरह की पाबंदी लगाई गयी है.

मास्क का वितरण
चुनाव आयोग के चुनाव-प्रचार के दौरान हर तरह की सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इन सभी निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. हालांकि सभा स्थल पर कुछ कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर आये लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

लेकिन कुछ लोगों को छोड़ बांकी लोगों ने मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझा. मैदान पर अधिकारियों ने दो गज की दूरी पर गोल घेरा बनाया था. लेकिन आम लोग भीड़ इकट्ठा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन सुनते नजर आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details