बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में नाइट कर्फ्यू की उड़ाई गई धज्जियां, देर रात ऑर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर झूमते रहे लोग - बांका नाइट कर्फ्यू उल्लंघन

बांका में खुले आम नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सोमवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर लोग झूमते रहे. इस दौरान दो पक्षों में मारपीट भी हुई.

night curfew in banka
night curfew in banka

By

Published : Apr 27, 2021, 6:58 PM IST

बांका: बिहार में कोरोनाकहर बरपा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लगाया गया है. लेकिन बांका में नाइट कर्फ्यू का खुला मजाक उड़ाया जा रहा है. प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

इसे भी पढे़ेंःसदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, बोले- स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे शिकायत

दो पक्षों में मारपीट
मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के कझिया गांव का है. जहां सोमवार को शिव मंदिर निर्माण के बाद अष्टजाप हुआ. उसके बाद रातभर ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हुआ और सैकड़ों लोग अश्लील गानों पर थिरकते रहे. इस दौरान दो पक्षों में मारपीट भी हुई थी. मामले को लेकर पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है. कोरोना महामारी से बचने के लिये जहां सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं इसकी अवलेहना भी जमकर हो रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन की मांग पर बोले मांझी- AC वाले लोग नहीं समझते हैं मजदूरों की मजबूरी

प्रशासन को नहीं है जानकारी
आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील गानों पर सैकड़ों लोग ठुमके लगाते दिखे और प्रशासन को कुछ जानकारी भी नहीं है. ऑर्केस्ट्रा शुरू होने के साथ ही अपने पसंद का गाना सुनने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट भी हुई. बताया जा रहा है कि दो गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं हैं. हालांकि इस मारपीट में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है और ग्रामीण भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस तरह के आयोजन की उनके पास कोई सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details