बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण को दे रहे बढ़ावा - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

बांका के चांदन प्रखंड के दुकानदार कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर बुलाकर शटर बंद करके उन्हे सामान की आपूर्ति करा रहे हैं.

बांका
बांका

By

Published : May 19, 2021, 8:37 PM IST

बांका:बिहार सरकार के आदेश के बाद 30 मई तक लॉकडाउनलगाया गया है. जिसमें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद चोरी-छिपे लोग दुकान खोले जा रहे हैं. दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर बुलाकर शटर बंद करके उन्हे सामान की आपूर्ति करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: लॉकडाउन तक सभी प्रखंडों में सामुदायिक किचन की होगी सुविधा, डीएम का आदेश

लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन
जिले में कई दुकानदार को ऐसे हैं जो ग्राहकों को बिना मास्क के ही अंदर बुलाते हैं. साथ ही साथ सुबह बैंकों के सामने, एटीएम के बाहर और बाजारों में साथ ही भीड़ उमड़ पड़ती है. जिसमें शारीरिक दूरी का पालन नहीं के बराबर होता है. कोरोना महामारी को रोकने में दुकानदार खुद सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिससे यह बीमारी अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में फैलती जा रही है. समय समाप्त होने के बाद जहां पुलिस और अन्य स्थानीय अधिकारी बाजार सहित, वियाही मोड़, दर्दमारा सहित अन्य जगहों पर गश्त कर रहे हैं.

आमलोगों को लेनी होगी दिलचस्पी
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि जब तक आम लोग इसमे दिलचस्पी नहीं लेंगे तब तक इस संक्रमण को रोकने में सफलता नहीं मिल सकेगी. इसलिए आम लोगों सहित पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग को भी इसमें आगे आकर लोगों को समझाना होगा. तभी हम इस बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details