बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: उपमुखिया विनोद यादव हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर - उपमुखिया विनोद यादव हत्याकांड

बांका के कटोरिया में उपमुखिया विनोद यादव हत्याकांड के एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. जबकि दो आरोपियों के घर की कुर्की की गई है.

आरोपी ने किया सरेंडर
आरोपी ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 3, 2021, 7:31 PM IST

बांका (कटोरिया) : बहुचर्चित बड़वासनी पंचायत के उपमुखिया विनोद यादव हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त राधे मंडल ने एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के सामने सरेंडर कर दिया. कुर्की जब्ती कार्रवाई शुरू होने के चंद मिनट पहले ही राधे मंडल ने आत्मसमर्पण किया.

ये भी पढ़ें- 4 वर्षीय बालक की झुलसकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम, मिलेगा चार लाख का मुआवजा

जबकि अन्य दो फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की. जिसमें बड़वासनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश यादव व हिंडोलावरण गांव निवासी उचित यादव शामिल हैं. कुर्की जब्ती की कार्रवाई में अवर निरीक्षक महेश कुमार झा व सअनि बिपिन प्रसाद यादव दल बल के साथ शामिल थे.

गोली मारकर हुई थी हत्या
4 दिसंबर 2019 की रात्रि करीब आठ बजे बड़वासनी गांव में घात लगाए अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे उपमुखिया विनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मृतक के भाई हीरालाल यादव के बयान पर कटोरिया थाना में कांड संख्या 226/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें पूर्व मुखिया प्रकाश यादव सहित अन्य के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details