बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क की मांग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, वोट बहिष्कार की चेतावनी - सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बांका में कटोरिया के बाद अब फुल्लीडुमर के ग्रामीणों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सड़क और पुल-पुलिया की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का बैनर लेकर प्रदर्शन किया.

गांव वालों ने किया वोट बहिष्कार
गांव वालों ने किया वोट बहिष्कार

By

Published : Aug 27, 2020, 1:19 PM IST

बांका(फुल्लीडुमर):जिले में कटोरिया से वोट बहिष्कार की हवा अब फुल्लीडुमर पहुंच गई है. जहां ग्रामीणों ने पुल-पुलिया और सड़क की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भीतिया पंचायत के भलगुहा, निरपाडीह, वीरनाडीह, दुर्गाटांड़ के ग्रामीणों ने उनकी समस्याओं के प्रति लापरवाह नेताओं का विरोध किया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए वोट बहिष्कार की बात कही. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मुकेश कुमार, झारी हेंब्रम, सत्यपाल हेम्ब्रम, दिलीप सोरेन, अनिल टुडू, बड़की देवी समेत अन्य ने बताया कि वे भलगुहा, बिरनाडीह, दुर्गाटांड़ और निरपाडीह गांव में जाने के लिए मात्र एक पुलिया और सड़क की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी
बता दें कि यहां कई पीढ़ियों से सड़क की मांग की जा रही है. इसके बाद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं है. उन लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, वे लोग किसी को वोट नहीं देंगे. लोगों ने कहा कि प्रदर्शन का असर नहीं हुआ तो वे प्रखंड कार्यालय में आमरण अनशन करेंगे. बीडीओ विकास कुमार ने समस्या के समाधान के लिए वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन देने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details