बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पुलिस हिरासत से मुक्त हुआ अपराधी, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी - सड़क जाम

जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में ग्रामीणों ने बाराहाट पुलिस द्वारा एक अपराधी को छोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.

Banka
Banka

By

Published : Aug 31, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:47 PM IST

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में ग्रामीण उस वक्त आक्रोशित हो गए जब बाराहाट पुलिस ने एक अपराधी को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने ही अपराधी को पुलिस के हवाले किया था. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने कई लोगों के नाम भी बताए थे. इसके बावजूद उसे छोड़ दिया गया. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही शंकरपुर के पास कुछ अपराधियों ने बम बाजी की थी. बम बाजी में शामिल एक अपराधी को शंकरपुर के ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसे पुलिस द्वारा सोमवार को छोड़ दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराकर जाम हटवाया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण
अपराधी को छोड़ने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जामरीगा गांव के एक ग्रामीण श्याम प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही शंकरपुर के पास कुछ अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. इस बमबाजी में शामिल एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसने पुलिस को कई अपराधियों के नाम बताए थे. इसके बावजूद बाराहाट पुलिस ने उस अपराधी को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शंकरपुर के आसपास जितने भी अपराध की घटनाएं होती है, सभी में खड़ीहारा के अपराधी शामिल रहते हैं. पुलिस द्वारा जिसे छोड़ा गया है वह भी खड़ीहारा का ही रहने वाला है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने शंकरपुर के पास सड़क जाम किया है. हमारी मांग है की पुलिस अगर हरकत में नहीं आती है और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो जनता अपना काम स्वयं करेगी. इसके बाद सारी जिम्मेदारी बांका पुलिस और जिला प्रशासन की होगी.
देखें रिपोर्ट

मामले की जांच कर की जाएगी कर्रवाई
वहीं एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिस द्वारा छोड़ा गया है उसे लोग अपराधी मान रहे हैं. हालांकि यह जांच का विषय है और इसकी जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. मामले को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है. फिलहाल लोगों को शांत कराकर घर भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details