बांका:जिले केपडघड़ी गांव से देघरा होते हुए महाराणा तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य में अनियमिता बरती जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया है. वहीं कार्य स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान लोगों ने एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्य बंद करा दिया.
लोगों ने जताया विरोध
जिले के बाराहाट प्रखंड के पडघड़ी गांव से देघरा तक जाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बनने वाले कुल 1.796 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास वर्ष 2019 के सितंबर माह में ही किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वीकृत सड़क मार्ग पर संवेदक के माध्यम से कोई भी कार्य आरंभ नहीं किया गया. लेकिन हाल के दिनों में एजेंसी ने जैसे ही कार्य आरंभ किया गया. ग्रामीणों ने कई बार मेटल और घटिया मौरंग को लेकर निर्माण एजेंसी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन निर्माणाधीन सड़क में लगे कार्य एजेंसी पर कोई असर नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया.