बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विद्यालय निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, वोट बहिष्कार का निर्णय - बांका में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बांका में विद्यालय निर्माण के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोट बहिष्कार का ऐलान किया.

banka
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2020, 5:43 PM IST

बांका (कटोरिया):जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मनिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 के रीखिया राजदह स्थित अंबेडकरनगर में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला, पुरुष और बच्चों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया. इस क्रम में स्कूल नहीं तो वोट नहीं के नारों को बुलंद भी किया गया.

दूरी तय करना कठिन
ग्रामीणों ने कहा कि महादलित बहुल इस गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय रिखिया राजदह है. जहां छोटे-छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए 3 किलोमीटर दूरी तय करना काफी कठिन होता है. इस कारण गांव के गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.

वोट का बहिष्कार
चुनाव में विभिन्न दलों के नेता और उम्मीदवार स्कूल की समस्या का निदान करने का आश्वासन देकर गांव से वोट ले लेते हैं. लेकिन चुनाव के बाद भी ग्रामीण की समस्या का निदान नहीं हो पाता है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यदि अंबेडकरनगर में स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो, सभी लोग सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार करेंगे.

प्राथमिक स्कूल की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क से लगभग 600 मीटर संपर्क पथ सह निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति भी इनकी मुख्य मांगों में शामिल है. प्राथमिक स्कूल की मांग करने वालों में ग्रामीण शंभू कुमार, चंदन कुमार, अनिल कुमार, पप्पू कुमार, तुलसी, दीपन, ललित इत्यादि शामिल था.

कई छात्र रहे मौजूद
गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अधिक दूरी पर स्कूल रहने पर अपना दर्द बयां किया. वोट बहिष्कार को लेकर हुए प्रदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी अपना समर्थन दिया. जिसमें गायत्री कुमारी, अक्षय कुमार, ब्यूटी कुमारी, करिश्मा कुमारी, ज्योति, रितेश और काजल इत्यादि भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details