बांका: जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों का रोजगार पहले ही छिन गया है. वहीं, अब सरकारी अनाजभी डीलर की मनमानी के चलते नहीं मिल पा रहा है. जनवितरण प्रणाली के दुकान पर मिलने वाले अनाज के लिए मार्च से लोग परेशान हैं. इसको लेकर काला कारीपहरी गांव के दर्जनों लाभुकों ने डीलर के घर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-कैमूर: राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में मिलेगा अनाज, पारदर्शिता के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
80 लाभुकों को 2 माह से नहीं मिला है अनाज
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर कटकी प्रसाद यादव के मनमानी के चलते गांव के 80 लाभुकों को सरकारी खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हर बार डीलर खाद्यान्न की कमी का रोना रोकर लोगों को घर भेज देते हैं. यह सिलसिला मार्च महीने से ही चल रहा है. गांव के सभी लाभुकों को न तो अप्रैल का खाद्यान्न मिल पाया है और न ही मई महीने का ही खाद्यान्न मिल पाया है. इसको लेकर कई दफा डीलर के घर पर पहुंचे, लेकिन अनाज का एक दाना भी नहीं मिल सका. डीलर की मनमानी से परेशान होकर लोगों को उनके घर पर प्रदर्शन करना पड़ा. इधर, डीलर कटकी प्रसाद यादव का कहना है कि इस बार लाभुकों को बांटने के लिए अनाज कम मिला है. इसलिए वह देने में असमर्थ है.
खाद्यान्न की कमी की नहीं की गई शिकायत
एमओ राहुल कुमार ने बताया कि यह सच है कि डीलर को लाभुकों के बीच अनाज वितरण के लिए कम खाद्यान मिला है. लेकिन डीलर के पास 30 लाभुकों को अनाज देने के लिए खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. डीलर को चाहिए कि पहले 30 लोगों के बीच अनाज का वितरण कर दें. उसके बाद कार्यालय को यह लिख कर दें कि गांव के 80 में से 50 लाभुकों को खाद्यान्न की कमी के चलते अनाज का वितरण नहीं हो पाया है. इसको लेकर डीलर लिखित रूप में कार्यालय को कुछ भी मुहैया नहीं कराया है. हालांकि, मामला संज्ञान में आ गया है. इस पर उचित कार्रवाई करते हुए तत्काल खाद्यान मुहैया कराया जाएगा.