बांका: जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही पेयजलसंकट गहराने लगा है. इसको लेकर ग्रामीण मुखर होकर प्रदर्शन भी करने लगे हैं. अमरपुर के बाद अब कटोरिया प्रखंड में लोग पेजलज की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में आ गए हैं. ताजा मामला कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोरमारा पंचायत के तरगच्छा और निमावरण गांव का है. जहां नल जल योजना से वंचित गांव के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पेयजल की मांग को लेमर तीन दिन पूर्व भी तरगच्छा गांव के ग्रामीणों ने नल जल योजना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें -जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता
पेयजल के लिए मिनी टंकी की मांग
कटोरिया प्रखंड में पेयजल संकट गहराने के बाद दर्जनों गांव के लोग अब आंदोलन करने के मूड में आ गए हैं. तरगच्छा के बाद पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों की फेहरिस्त में धोबनी के टोला नीमावरण के ग्रामीण भी शामिल हो गए हैं. यहां से ग्रामीण पेयजल के लिए मिनी टंकी बनवाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को भी सौंपा है.