बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: एक अधेड़ पर तांत्रिक होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस थाने ले जाकर कर रही पूछताछ - bihar news

बांका में ग्रामीणों ने एक अधेड़ पर तांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए उसे बंधक (Tantrik taken hostage in Banka) बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर तथाकथित तांत्रिक को पूछताछ के लिए थाना लाया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में ग्रामीणों ने एक अधेड़ तांत्रिक को बनाया बंधक
बांका में ग्रामीणों ने एक अधेड़ तांत्रिक को बनाया बंधक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 2:09 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के आनंदीपुर नवटोलिया मोहल्ला में एक अधेड़ परतांत्रिक होने का आरोपलगाते हुए ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा. मामले की सूचना मिलने पर दारोगा मनोज पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर तथाकथित तांत्रिक श्याम साह को पूछताछ के लिए थाना लाया.

ये भी पढ़ें:Theft In Banka: बांका में क्लीनिक के सामने खड़ी बाइक अचानक गायब, घटना CCTV में हुई कैद

तंत्र विद्या से गांव वाले परेशान: इसको लेकर नवटोलिया मोहल्ला निवासी ग्रामीण फंटूश गुप्ता ने बताया कि श्याम साह मूलरूप से भागलपुर गुड्डी बादरपुर गांव का रहने वाला है, लेकिन पिछले पांच वर्ष से आनंदीपुर नवटोलिया अमरपुर मोहल्ला में ही मकान बनाकर रह रहा है. फंटूश ने कहा कि वह तांत्रिक है जो अपनी तंत्र विद्या से गांव के लोगों को परेशान करते रहता है.

घर से धुआं निकलने से ग्रामीण आक्रोशित: बताया गया कि शनिवार को तंत्र विद्या से फंटूश गुप्ता के नौ वर्षीय पुत्र अभयराज गुप्ता को तांत्रिक ने बीमार कर दिया. जब वह मोहल्ले के लोगों के साथ श्याम साह के घर गया तो वह तंत्र विद्या की पूजा कर रहा था, जिससे घर से काफी धुआं निकल रहा था. ये सब देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उसे भला-बुरा कहने लगे, फिर वहां मौजूद लोगों ने मिलकर उसे घंटों बंधक बनाए रखा. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और श्याम साह को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई.

"वार्ड संख्या पांच के आनंदीपुर नवटोलिया मोहल्ला में रविवार को एक अधेड़ पर तांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा था. वहां मौजूद लोगों ने थाना को फोन कर मामले की जानकारी दी. मोके पर दारोगा को भेज कर मामले को शांत करा कर तांत्रिक को थाना लाया गया जिससे पूछताछ की जा रही है."-विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, अमरपुर थाना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details