बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, मृतकों के नाम पर अनाज उठाने का लगाया आरोप - banka news

सरकारी सिस्टम की लाचारी का एक बड़ा उदाहरण अचारज में देखने को मिला, जहां एक राशन डील पर पिछले पांच साल से मृतकों के नाम पर राशन उठाने का आरोप लगाया गया है.

ghgghgh
ghghgh

By

Published : Jun 15, 2020, 10:45 PM IST

बांका: जिले के बौंसी प्रखंड स्थित अचारज में पिछले 5 वर्षों से डीलर निरंजन साह के द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम पर अनाज का उठाव किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद प्रखंड आपूर्ति अधिकारी अचारज जांच के लिए पहुंचे. ग्रामीणों के मुताबिक जांच के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं देना, कहीं ना कहीं मिलीभगत को दर्शाता है. ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम सुहर्ष भगत से मिलकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है.

मृतकों के नाम पर डीलर कर रहा है अनाज का उठाव
अचारज के विनोद कुमार यादव ने बताया कि डीएम, एसडीएम और एमओ तक को डीलर निरंजन साह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था. डीलर 2015 से लगातार मृतकों के नाम पर अनाज का उठाव कर रहा है. एमओ के द्वारा जांच भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं अमन कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले ईटीवी भारत पर अनाज गबन करने को लेकर खबर चली थी. इसके बाद जांच के लिए एमओ गांव पहुंचे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होते देख मजबूरन डीएम के पास आना पड़ा.

आवेदन दिखाता ग्रामीण

डीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 2 माह से लगातार परेशान हैं, संबंधित सभी अधिकारी को रजिस्ट्री के माध्यम से भी आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. डीलर अब भी अनाज का उठाव कर रहा है, हालांकि डीएम ने जांच कराकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. राकेश ने बताया कि पीड़ित ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अगर जिलास्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो कमिश्नर के पास जाएंगे. हर हाल में डीलर को सजा दिलाकर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details