बांकाः अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में तीन की संख्या में आए युवकों ने हथियार लहराते हुए दुकानदार से दिनदहाड़े 50 हजार रंगदारी की मांग की. साथ ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. दुकानदार संजीव कुमार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद अमरपुर थाने को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया.
फायरिंग की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण
पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. बता दें कि गिरफ्तार युवक सन्नी कुमार सिंह बकचप्पर गांव का रहने वाला है. पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि चिरैया में धान खरीद-बिक्री का काम करते हैं. सन्नी कुमार सिंह अपने दो अन्य साथी के साथ दुकान पहुंचकर 50 हजार रंगदारी की मांग करते हुए हथियार तान दिया. पैसे देने से मना करने पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए.