बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने पहुंचे युवक को अवैध हथियार के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा - अमरपुर में गोली चलायी

अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में रंगदारी मांग रहे तीन युवकों में से एक पकड़ा गया. उन्होंने दुकानदार से 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर फायरिंग कर दी.

अमरपुर थाना
अमरपुर थाना

By

Published : Jan 23, 2021, 10:10 PM IST

बांकाः अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में तीन की संख्या में आए युवकों ने हथियार लहराते हुए दुकानदार से दिनदहाड़े 50 हजार रंगदारी की मांग की. साथ ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. दुकानदार संजीव कुमार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद अमरपुर थाने को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया.

फायरिंग की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीण
पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. बता दें कि गिरफ्तार युवक सन्नी कुमार सिंह बकचप्पर गांव का रहने वाला है. पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि चिरैया में धान खरीद-बिक्री का काम करते हैं. सन्नी कुमार सिंह अपने दो अन्य साथी के साथ दुकान पहुंचकर 50 हजार रंगदारी की मांग करते हुए हथियार तान दिया. पैसे देने से मना करने पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए.

पकड़ा गया युवक

ये भी पढ़ें- बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

युवक का खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
ग्रामीणों से सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे प्रशिक्षु दारोगा पुलिस बलों के साथ चिरैया गांव पहुंच कर युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बकचप्पर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. साथ ही उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details