बांका:चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के सिलजोरी के ठाकुर टोले की एक महिला के साथ जंगल बुलाकर जबरन छेड़छाड़ और दुष्कर्म का असफल प्रयास करने के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बीडीओ से रंगदारी मांगने का भी आरोपी
पकड़ा गया युवक कोरिया पंचायत के झाझा के यादोरायडीह निवासी टुनटुन यादव है. जिसने चांदन बीडीओ को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी. मामले के बारे में पीड़ित महिला ने बताया कि टुनटुन यादव कई दिनों से मोबाइल से अभद्र तरीके से बात कर जंगल बुलाता था.
परिवार के साथ पहुंची महिला
गुरुवार दोपहर को भी उसने फोन कर उसे जंगल बुलाया तो, उक्त महिला अपने पति सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ जंगल गयी. जहां महिला को अकेला छोड़ बाकि सभी दूर छिप गए. इसी बीच आरोपी आया और महिला को पकड़कर जबरन ले जाने लगा.
पुलिस को दी गई सूचना
मना करने पर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और कपड़े भी फाड़ दिये. तभी ग्रामीणों और परिवार के लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को सूचना देकर आरोपी और उसकी मोटरसाइकिल को पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन आने पर समुचित कार्यवाई की जाएगी.