बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: फसल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर रखवाले की हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Santosh massacre in Banka

बांका के मोहनपुर गांव निवासी संतोष सिंह हत्याकांड में पत्नी कंचन देवी ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके आधार पर बांका पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रखवाले की हत्या
रखवाले की हत्या

By

Published : Mar 28, 2021, 2:17 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 9:08 PM IST

बांका: जिले के मोहनपुर गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की रात फसल रखवाले संतोष सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसकी इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. मामले को लेकर मृतक की पत्नी कंचन देवी ने गांव के सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

इस मॉब लिचिंग की घटना को अंजाम देने वाले मोहनपुर गांव निवासी शंभू रजक, मनोज राउत, लोचन राउत, रोहित राउत, राम गोपाल राउत एवं कुर्थियाटिकर गांव निवासी विनोद साह और अशोक साह शामिल हैं.

पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बोचहां में वृद्ध BJP नेता की हाथ पैर बांधकर हत्या

इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति शाम करीब छह बजे अपने खेत की रखवाली करने गया था. जहां चना फसल चोरी के शक में आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि वे लगातार फसल चोरी नहीं करने की बात पर डटे थे और इसके लिए वे अपने परिवार और बच्चों की दुहाई देते हुए उसकी कसमें भी खा रहे थे, लेकिन दरिदों ने उसकी एक ना सुनी और बेरहमी से उसकी पिटाई करते रहे. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पिता थे परिवार का पालनहार
मृतक संतोष अपने पीछे चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं. उसकी मौत से उसके सात वर्षीय पुत्र शनि कुमार, पांच वर्षीय पुत्री नैना कुमारी, तीन साल की श्रुति कुमारी और डेढ़ साल की सुप्रिया कुमारी के सिर से पिता का साया छिन गया है. मृतक ही अपने परिवार का अकेला पालनहार था. जिसकी मेहनत से पूरे परिवार का परवरिश होता था.

Last Updated : Mar 28, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details