बांका :बिहार के बांका मेंनिगरानी विभागकी टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग ने 16 हजार घूस लेते भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर अमृत कुमार को गिरफ्तार किया (Corrupt junior engineer arrested In Banka) है. दरअसल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय टीम (Bureau of Investigation Headquarters Team) के द्वारा आज निगरानी थाना कांड संख्या 63/ 2022 के तहत नगर पंचायत अमरपुर के अमरीश कुमार कनीय अभियंता को 16 हजार रिश्वत लेते नगर पंचायत अमरपुर में स्थित उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें - गया में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा आवास सहायक, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राशि भुगतान करने के लिए मांगी जा रही थी 16 हजार रिश्वत:मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग में परिवादी सुरेश ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर जिला बांका ने 24 नवंबर को शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी आकाश कुमार प्रधानमंत्री आवास सहायक नगर पंचायत अमरपुर जिला बांका और अमृत कुमार म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शेष राशि भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है.
कांड दर्ज कर किया गया गिरफ्तार:निगरानी ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया. उन सत्यापन के क्रम में आरोपी अमृत कुमार कनिया अभियंता द्वारा ₹16 हजार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद कांड दर्ज कर अनुसंधानकर्ता विकास कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को उनके कार्यालय से ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी भागलपुर में प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा