बांका: धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव में गांव के ही कुछ लोगों ने 1 अगस्त को रामस्वरूप दास सहित उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. पीड़ित परिवार ने थाने में अपने साथ ही हुई मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, अब पीड़ित परिवार को आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिल रही है, ऐसे में पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में पहुंच कर जान माल की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया है.
पीड़ित परिवार को नहीं मिल पा रहा न्याय वहीं, पीड़ित रामस्वरूप दास की बेटी मोनी कुमारी ने बताया कि पटना में सभी भाई-बहन रह कर पढ़ाई करते हैं और लॉकडाउन के चलते सभी गांव आ हुए थे. उन्होंने बताया कि पड़ोसी के द्वारा केला का पेड़ काटकर उनके खलियान पर फेंका जा रहा था. जिसका विरोध करने पर पड़ोसी देवेंद्र कुमार दास ने कुल्हाड़ी और टांगे से परिवार वालों पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-सुशांत केस : रिया से सोमवार को फिर होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गांव के सरपंच को भी कहा गया, लेकिन कुछ नहीं होने की स्थिति में थाने में 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई पर स्थानीय थाने के द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए इंसाफ की गुहार लगाने के लिए आज एसपी के पास आए हैं. रामस्वरूप दास की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और केस वापस ना करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- सुशांत मामले में रिया से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 9 घंटे बाद निकलीं बाहर
पीड़ित रामस्वरूप दास की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि आरोपी पहले भी 3 बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके है. इधर, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. महिलाओं के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज पीड़ित परिवार से आवेदन मिला है और धोरैया थानाध्यक्ष को आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देश दे दिए गए है.