बांका:जिले के चांदन थाना अंतर्गत केस दर्ज होने के कारण इन दिनों लोगों को एसपी दरबार में अपनी शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में 20 दिन बाद भी घरों में आग लगाने की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से मामला डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के पास पहुंच गया है.
बता दें कि, जिले के चांदन थाना अंतर्गत पलार गांव में गौतम ठाकुर के घर को एक दबंग परिवार ने 10 मई को आग लगा दी. इस घटना में घर सहित झोपड़ी जलाने और गाली गलौज करने के मामले पर चांदन थाने में कोई केस दर्ज नहीं किया गया. परेशान होकर पीड़ित परिवार ने डीजीपी को सारे सबूत के साथ आवेदन उनके वार्ट्सएप्प पर भेज कर न्याय की गुहार लगाई है.
दबंगों ने मिलकर घर में लगाई आग
इससे पूर्व भी सभी पदाधिकारियों,को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. पीड़ित परिवार का कहना है कि तीन पीढ़ी से ये लोग सपरिवार अपनी जमीन पर घर बना कर रह रहे है. लेकिन अब फत्तेहपुर निवासी राजेन्द्र राय, मुचकुंद राय और मनोज सहित कई परिवार के लोग उन्हें परेशान करते हैं. फत्तेहपुर के इन दबंगों ने मिलकर पूरे घर में आग लगा दी. जहां सिर्फ एक महिला और छोटे बच्चे थे. बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
जमीन विवाद का है मामला
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. इसलिए सीओ द्वारा नापी कराने की बात कही गई है. वहीं आरोपी का कहना है कि इनलोगों ने जानबूझ कर खुद आग लगायी है.