बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभातफेरी - बांका की ताजा खबर

बांका शहरी क्षेत्र में राममय प्रभात फेरी निकालकर राम मंदिर निधि संग्रह करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया. रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रभातफेरी निकाली.

प्रभातफेरी
प्रभातफेरी

By

Published : Jan 17, 2021, 1:48 PM IST

बांका:14 जनवरी से ही राममंदिर निर्माण के लिए जनजागरण अभियान रामभक्तों ने शुरू कर दिया है. 15 जनवरी से 27 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. मंदिर को भव्य बनाने के लिए हर घर और हर परिवार से निधि संग्रह किया जाएगा. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रामभक्तों ने शहर के विजयनगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रभात फेरी निकालकर पूरे शहर में घूमकर लोगों से सहयोग करने की अपील की.

भव्य राम मंदिर में सहयोग करने की अपील
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह चंदा नहीं है बल्कि सहयोग और समर्पण की राशि है. जिसके माध्यम से प्रत्येक हिन्दू परिवार को गौरव होगा कि उसका 10 रुपये या 10 रुपये का अंश अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा. इसलिए भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है. सभी से आह्वान किया जा रहा है कि किसी भी जाति से हो, लेकिन अभियान में एक साथ आएं और राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए सहयोग अभियान से जुड़ें. वहीं, शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है.

मंदिर निर्माण को लेकर प्रभातफेरी

ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरे गिरिराज सिंह, राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मांगा चंदा
लोगों का मिल रहा समर्थन
रामभक्तों बताया कि श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शहर के विजयनगर से प्रभात फेरी निकालकर पंचमुखी चौक, कटोरिया रोड, अलीगंज, डोकानिया मार्केट, शिवाजी चौक, गांधी चौक, जेल गेट, आजाद चौक, डीएम आवास चौक, बाबुटोला होते हुए विजयनगर में सम्पन्न हुआ. राम मंदिर के निर्माण को लेकर जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इससे एक राष्ट्र का निर्माण हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details