बांका (रजौन): रजौन स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ते कोरोना सैंपलिंग जांच एवं कोरोना वैक्सीन के बोझ को कम करने के उद्देश्य से मुख्य सड़क मार्ग भूसिया मोड़ रजौन व्यापार मंडल स्थित सामुदायिक भवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करते हुए कोरोना सेंपलिंग एवं टीका कक्ष बना दिया गया है.
शनिवार को किया गया उद्घाटन
शनिवार को एसडीओ मनोज कुमार चौधरी के आदेश पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ निलेश कुमार चौरसिया एवं चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रुप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए कोरोना सैंपलिंग एवं टीका लगवाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है. इस मौके पर बीडीओ, सीओ एवं चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि नीचे वाले तल में कोरोना सेंपलिंग एवं दो मंजिले पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा. दोनों तल को पूरी तरह से साफ सफाई करवाते हुए सैनिटाइज करवा दिया गया है.
इसे भी पढ़े: संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं स्वस्थ, नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: अश्विनी चौबे