बांका: जिले के शंभूगंज प्रखंड के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने खूब बवाल काटा. कई घंटों तक वहां मरीज के परिजन और चिकित्सकों में बहस हुई. यहां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय शर्मा और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह के समझाने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए.
बच्चे की रास्ते में मौत
जानकारी के अनुसार, शंभूगंज प्रखंड के खोजड़ी गांव निवासी रिंकू कुमारी सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सुबह पांच बजे ही सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थीं. यहां चार घंटों के बाद प्रसव होते ही बच्चे की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.