बांका:जनता दल युनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(JDU Leader Upendra Kushwaha) शनिवार को बांका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांका के चांदन प्रखंड में एक 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या को (Minor girl gang rape murder case in Banka) लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बच्ची के माता-पिता से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सरकार सजा दिलाएगी.
ये भी पढ़ें:पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की हत्या: पीड़ित परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा, व्यक्त की संवेदना
उपेंद्र कुशवाहा ने दिया न्याय का भरोसा:कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मिलकर मामले में सरकार की ओर से पूरी मदद और कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा. साथ ही पीड़ित बच्ची के माता-पिता से उन्होंने अलग से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत भी कि, जब वो लोग इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए तो एक महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही उन्हें सीएम से मिलने भी नहीं दिया गया. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है और उन्हें इस बात का दुख है.