बांका:जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार स्थित यूको बैंक में अहले सुबह चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने एक बैंक का मुख्य गेट और खिड़की तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि लोगों के चलह-पहल के कारण चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए. बैंक खोलने पहुंचे बैंककर्मियों ने चोरी करने का औजार देखकर सकते में आ गए.
बैंक कर्मी और मैनेजर ने सबसे पहले तिजोरी चेक की तो सही सलामत पाया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक के प्रभारी मैनेजर शशिकांत राय ने बताया कि बैंक पहुंचते ही भनक लग गई कि चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि बैंक के सभी कागजात और कैस ठीक है. इसके बाद ही स्थानीय थाना को सूचना दी गई.