बांका: नगर थाना क्षेत्र के सिमरकोल पहाड़ी के समीप घर लौट रहे दो व्यवसायियों पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. इसमें ईलाज के दौरान एक व्यवसाई की मौत हो गई. वहीं दूसरे को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए है.
जिले में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. सिमरकोल पहाड़ी स्थित हाट से लौट रहे दो व्यवसायियों से 8 हजार रुपए छीनकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों व्यवसायी की पहचान जमदाहा गांव निवासी सज्जन कुमार साह और सीताराम मंडल के रूप में हुई है. इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यवसाई को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
एसपी ने बताया कि कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा निवासी 45 वर्षीय सज्जन कुमार और 40 वर्षीय सीताराम मंडल दोनों सिमरकोल में लगने वाले हाट से मछली बेच कर अपने घर जमदाहा लौट रहे थे. सिमरकोल पहाड़ी के पास घात लगाए अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर दोनों से 8 हजार नगद छीनकर गोली मार दी. वहीं घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. धर्मबीर भारती ने सज्जन कुमार साह को मृत घोषित कर दिया. जबकि सीताराम मंडल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है.
मृतक व्यवसायी के पेट में लगी थी गोली
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. धर्मवीर भारती ने बताया कि सज्जन कुमार साह को पेट में गोली लगी थी और खून भी काफी बह गया था. उनकी स्थिति काफी गंभीर थी. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जबकि सीताराम मंडल के हाथ में गोली लगी है. इधर एसपी ने बताया कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है.