बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत न्यूज इंपैक्ट: महीनों से बंद पड़ी यूनाइटेड बैंक की शाखा खुलने से लोगों को राहत - यूनाइटेड बैंक की शाखा

ईटीवी भारत का प्रभाव इस बार बांका जिले में देखने को मिला है. यहां एक बैंक की ब्रांच काफी समय से बंद पड़ी थी. खबर चलने के बाद इसे फिर से बहाल कर दिया गया है.

united
united

By

Published : Apr 7, 2020, 9:09 PM IST

बांका: एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जिले की सीमा पर चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बीते एक महीने से अधिक समय से बंद पड़ी थी. ईटीवी भारत के खबर चलाने के बाद मंगलवार को निजी वाहन से इंजीनियर लाकर इसे ठीक कराया गया.

लोगों को हो रही थी परेशानी

दरअसल, इस पर लिंक फेल का बोर्ड लगाकर बैंक का काम बाधित कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि होली के पहले बारिश और वज्रपात में कोई मशीन खराब हो गई थी, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर इस लॉकडाउन में समस्या अधिक बढ़ गई थी. पैसे की निकासी नहीं होने से आम लोग हलकान थे.

फिर से बहाल हुईं सुविधाएं

बैंक ग्राहकों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई इंजीनियर आने को तैयार नहीं हुआ. जब इसकी सूचना ईटीवी भारत के संवाददाता को लगी तो बैंक में जाकर की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद इसे ठीक करवाकर सुविधाएं बहाल कर दी गईं.

शाखा खुलते ही ग्राहकों की लगी भीड़

लोगों ने ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद

स्थानीय निवासी बमबम वर्णवाल, सुनीता देवी, मनोरमा देवी और राजू यादव सहित कइयों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. आज पहली बार लेनदेन शुरू होते ही बैंकों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे रोकने के लिए पुलिस को भी आना पड़ा. इसके बाद सभी ने सुविधा प्राप्त की

ABOUT THE AUTHOR

...view details