बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने गिनाई उपलब्धियां, वोट करने की अपील

बांका में केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा की. उन्होंने विकास के नाम पर जेडीयू उम्मीदवार मनोज यादव को जिताने की अपील की.

banka
केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय

By

Published : Oct 24, 2020, 6:32 PM IST

बांका (चांदन):केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने बेलहर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. चांदन उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा की.

छठ तक मुफ्त अनाज
नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हर गली सड़क, हर घर पानी और छठ तक अनाज मुफ्त देकर लोगों को कोरोना काल में बड़ी राहत दी है. नित्यानंद राय ने आने वाले पांच साल में हर घर को बिजली, हर खेत को पानी के वायदे को दोहराते हुए 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया.

कई नेता रहे मौजूद
इस सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. जबकि संचालन हरेकृष्ण पांडेय ने किया.अन्य वक्ताओं में राजग उम्मीदवार मनोज यादव मौलाना अब्बास,अरविंद पांडेय, गौतम दुबे, अशर्फी यादव, कालेश्वर यादव, रजत सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details