बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में खुलेगी यूनियन बैंक की और भी शाखाएं, लोगों को होगी सहूलियत

यूनियन बैंक भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि जिले में और भी शाखाएं खोलने की संभावना है. लोगों को अधिक बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

बांका
बांका

By

Published : Jun 28, 2020, 8:56 PM IST

बांका(रजौन): यूनियन बैंक भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख अशोक उपाध्याय रजौन बाजार स्थित यूनियन बैंक के निरीक्षण के लिए पहुंचे. शाखा प्रबंधक ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक कर्मियों को कई निर्देश दिए. हालांकि यहां की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे. रजौनवासियों को उच्च बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

अशोक उपाध्याय भागलपुर में यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ हो गया है. इस कार्यालय के अधीन भागलपुर, बांका, मुंगेर, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया, अररिया, लखीसराय और जमुई जिले की शाखाएं कार्य करेंगी.

बांका में खुलेगी और भी शाखा
क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि रिजनल कार्यालय के सुचारु रूप से संचालन होने उपरांत जिले में और भी शाखाओं के खुलने की संभावना है. यहां फिलहाल दो शाखाएं हैं लेकिन भविष्य में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर शाखा खोल कर समाज के हर तबके को बैंकिग सुविधा से जोड़ने की कोशिश होगी.

इस अवसर पर भागलपुर मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक कुंदन प्रताप सिंह, तिलकामांझी शाखा के वरीय प्रबंधक रजनीकांत प्रीतम, रजौन शाखा प्रबंधक अनुराग कुमार, ग्रामीण विकास अधिकारी प्रिया कुमारी, चंदन कुमार, प्रणव कुमार, सोनू कुमार और नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details